Inlahen ngam Seksön 2
यहोवा उस ज़माने के लोगों का नाश करने के लिए जलप्रलय क्यों लाया? इंसानों के बनने के कुछ ही समय बाद अच्छाई और बुराई के बीच जंग छिड़ गयी। कुछ लोगों ने जानबूझकर बुरे काम किए, जैसे आदम, हव्वा और उनके बेटे कैन ने। मगर कुछ लोगों ने अच्छे काम किए, जैसे हाबिल और नूह ने। बहुत-से लोग इतने बुरे हो गए कि यहोवा ने उन सबका नाश कर दिया। इस भाग में हम सीखेंगे कि यहोवा देखता है कि हम अच्छे काम करने का फैसला करते हैं या बुरे काम करने का और वह कभी बुराई को अच्छाई पर जीत हासिल करने नहीं देगा।