Lesön 78
Ahangkö Tölöök Inhānga ang Yēsū
बपतिस्मे के कुछ ही समय बाद यीशु यह प्रचार करने लगा, “परमेश्वर का राज पास आ गया है।” उसने पूरे गलील और यहूदिया में सफर किया और उसके चेले भी उसके साथ-साथ गए। जब यीशु वापस अपने शहर नासरत गया तो वह वहाँ के सभा-घर में गया। उसने यशायाह का खर्रा खोला और उसमें से यह पढ़कर सुनाया, ‘यहोवा ने मुझे पवित्र शक्ति दी है ताकि मैं खुशखबरी सुना सकूँ।’ इसका क्या मतलब था? इसका मतलब यह था कि लोग भले ही चाहते थे कि यीशु चमत्कार करे, मगर उसे पवित्र शक्ति देने की सबसे खास वजह यह थी कि वह खुशखबरी सुनाए। फिर उसने लोगों से कहा, ‘आज यह भविष्यवाणी पूरी हुई है।’
इसके बाद यीशु गलील झील के पास गया। वहाँ वह चार मछुवारों से मिला जो बाद में उसके चेले बने। वे थे पतरस, अन्द्रियास, याकूब और यूहन्ना। यीशु ने उनसे कहा, ‘मेरे साथ चलो। जिस तरह तुम मछलियाँ पकड़ते हो, मैं तुम्हें इंसानों को पकड़नेवाले बनाऊँगा।’ उन्होंने फौरन अपना मछुवाई का कारोबार छोड़ दिया और यीशु के पीछे चलने लगे। उन्होंने पूरे गलील में जाकर यहोवा के राज का प्रचार किया। उन्होंने सभा-घरों और बाज़ारों में और सड़कों पर प्रचार किया। वे जहाँ भी जाते लोगों की एक बड़ी भीड़ उनके साथ-साथ जाती थी। यीशु के बारे में खबर हर कहीं फैल गयी, यहाँ तक कि दूर सीरिया तक भी।
कुछ समय बाद यीशु ने अपने कुछ चेलों को बीमारियाँ दूर करने और लोगों में समाए दुष्ट स्वर्गदूतों को निकालने की शक्ति दी। जब यीशु शहर-शहर और गाँव-गाँव जाकर प्रचार करता था तो कुछ चेले उसके साथ-साथ जाते थे। कई वफादार औरतें यीशु और उसके चेलों की सेवा करती थीं, जैसे मरियम मगदलीनी, योअन्ना और सुसन्ना।
यीशु ने अपने चेलों को प्रचार करना सिखाने के बाद उन्हें इस काम के लिए भेजा। जब उन्होंने पूरे गलील में प्रचार किया तो कई लोग चेले बन गए और उन्होंने बपतिस्मा लिया। इतने सारे लोग यीशु के चेले बनना चाहते थे कि यीशु ने कहा कि वे ऐसे खेत की तरह हैं जो कटाई के लिए तैयार है। उसने कहा, ‘यहोवा से प्रार्थना करो कि वह फसल काटने के लिए और भी मज़दूर भेजे।’ बाद में उसने 70 चेलों को चुना और उन्हें दो-दो करके पूरे यहूदिया में प्रचार करने भेजा। उन्होंने सब किस्म के लोगों को राज के बारे में सिखाया। जब वे वापस लौटे तो वे बहुत खुश थे और यीशु को जल्द-से-जल्द बताना चाहते थे कि उनका प्रचार काम कैसा रहा। शैतान उनके प्रचार काम को किसी भी तरह रोक नहीं सका।
यीशु चाहता था कि उसके स्वर्ग लौटने के बाद भी चेले यह ज़रूरी काम करते रहें। इसलिए उसने उनसे कहा, ‘तुम पूरी दुनिया में खुशखबरी सुनाना। लोगों को परमेश्वर के वचन के बारे में सिखाना और उन्हें बपतिस्मा देना।’
“मुझे दूसरे शहरों में भी परमेश्वर के राज की खुशखबरी सुनानी है क्योंकि मुझे इसीलिए भेजा गया है।”—लूका 4:43