Vòchtavör ÒNLĀIN LAËPRËRĪ
Vòchtavör
ÒNLĀIN LAËPRËRĪ
Nicobarese
  • PAIPÖL
  • LĪPÖRE
  • MINË MĪTING
  • lfb Lesön 36 p. 88-p. 89 par. 1
  • Kinlēḵngô Yefta

Öt ōt vitiō nö in ngih katöllö meh pāt.

Aṙēlen hī, öt taōnlōtngöre ön ngam vitiō.

  • Kinlēḵngô Yefta
  • Haköplö Hī Töpōiṙāi Aṅmat ngam Paipöl
  • Ātiköl Tö Sāḵta Ṙô Nö In Höö
  • Ṙamölōn Tī Anga-aṅ Tök Yöngre Kikōnyö Tö Yāvē Inrē
    Inköptö Yip Kun Nyīö
  • Ngönö Ṙinātö Ellōn Ang Yefta Nö In Yāvē
    Tinrīken Hī Kristīön Hēk La-en—Pustika Mumting 2021
  • Hateung Nup Kinlēḵngôre Yip Töchiplö Lamöklōn Yāvē
    Chūökamahati Ameūkö Ngam Pūlngö Yāvē (Töhakööpö)—2024
Haköplö Hī Töpōiṙāi Aṅmat ngam Paipöl
lfb Lesön 36 p. 88-p. 89 par. 1
यिप्तह की बेटी उससे मिलने आ रही है और उसे देखकर वह दुख के मारे अपने कपड़े फाड़ रहा है

Lesön 36

Kinlēḵngô Yefta

इसराएली फिर से यहोवा को छोड़कर झूठे देवताओं को पूजने लगे। जब अम्मोनी लोगों ने आकर इसराएलियों से लड़ाई की तो उन देवताओं ने इसराएलियों की कोई मदद नहीं की। कई सालों तक इसराएली तकलीफें झेलते रहे। आखिरकार उन्होंने यहोवा से कहा, ‘हमने पाप किया है। दया करके हमें दुश्‍मनों से बचा ले।’ उन्होंने अपनी मूर्तियाँ तोड़ दीं और फिर से यहोवा की उपासना करने लगे। यहोवा नहीं चाहता था कि वे तकलीफें झेलते रहें।

यिप्तह नाम के एक सैनिक को चुना गया ताकि वह इसराएलियों को अम्मोनियों से लड़ने के लिए ले जाए। यिप्तह ने यहोवा से कहा, ‘मैं वादा करता हूँ कि अगर तू हमें यह लड़ाई जीतने में मदद देगा तो मेरे घर लौटने पर जो इंसान सबसे पहले मुझसे मिलने मेरे घर से बाहर आएगा उसे मैं तुझे दे दूँगा।’ यहोवा ने यिप्तह की प्रार्थना सुनी और लड़ाई जीतने में उसकी मदद की।

जब यिप्तह घर लौटा तो सबसे पहले उसकी बेटी उससे मिलने आयी। वह उसकी इकलौती थी। वह डफली बजा रही थी और नाच रही थी। तब यिप्तह ने क्या किया? उसे अपना वादा याद था और उसने कहा, ‘हाय मेरी बेटी! तूने मुझे यह कैसा दुख दिया! मैंने यहोवा से एक वादा किया था और अब उसे पूरा करने के लिए तुझे शीलो भेजना होगा ताकि तू वहाँ सेवा करे।’ उसकी बेटी ने कहा, ‘मेरे पिता, अगर तूने यहोवा से वादा किया है तो उसे पूरा कर। मैं वहाँ ज़रूर जाऊँगी। बस मेरी एक बिनती है, पहले मैं दो महीने के लिए अपनी सहेलियों के साथ पहाड़ों पर जाना चाहती हूँ।’ यिप्तह की बेटी ने सारी ज़िंदगी पवित्र डेरे में वफादारी से सेवा की। हर साल उसकी सहेलियाँ उससे मिलने शीलो जाती थीं।

यिप्तह की बेटी से मिलने उसकी सहेलियाँ पवित्र डेरे के पास आयी हैं

“जो मुझसे ज़्यादा अपने बेटे या अपनी बेटी से लगाव रखता है, वह मेरे लायक नहीं।”—मत्ती 10:37

सवाल: यिप्तह ने क्या वादा किया? यिप्तह की बेटी ने उसका वादा सुनकर क्या कहा?

Kamhôka 10:6–11:11; 11:29-40; 1 Samuěl 12:10, 11

    Ṙô Tarik Līpöre (2014-2025)
    Log Out
    Log In
    • Nicobarese
    • Söömhang
    • Prifrens
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • Köntisön hī öi Yūs
    • Praivēsī Pòlisī
    • Praivēsī Seting
    • JW.ORG
    • Log In
    Söömhang