Inlahen ngam Seksön 3
बाइबल बताती है कि जलप्रलय के बाद, कुछ सालों तक यहोवा की सेवा करनेवाले लोग बहुत कम थे। उनमें से एक था अब्राहम जिसे यहोवा का दोस्त कहा जाता था। उसे यहोवा का दोस्त क्यों कहा गया? अगर आपके बच्चे हैं तो उन्हें यह समझने में मदद दीजिए कि यहोवा उनसे प्यार करता है और उनकी मदद करना चाहता है। अब्राहम, लूत और याकूब जैसे वफादार लोगों की तरह हम कभी-भी यहोवा से मदद माँग सकते हैं। हम भरोसा रख सकते हैं कि यहोवा अपना हर वादा ज़रूर पूरा करेगा।