Inlahen ngam Seksön 13
यीशु, पापी इंसानों की खातिर अपनी जान देने के लिए धरती पर आया था। हालाँकि उसकी मौत हो गयी थी, फिर भी उसने दुनिया पर जीत हासिल की थी। यहोवा अपने बेटे का वफादार रहा और उसे दोबारा ज़िंदा कर दिया। यीशु ने मरते दम तक नम्रता से दूसरों की सेवा की और उनकी गलतियाँ माफ कीं। दोबारा ज़िंदा होने के बाद वह अपने चेलों को दिखायी दिया। उसने उन्हें एक ज़रूरी काम दिया और सिखाया कि उन्हें यह काम कैसे करना है। अगर आपके बच्चे हैं तो उन्हें यह समझने में मदद दीजिए कि आज हमें भी वही काम करने का बढ़िया मौका मिला है।