Inlahen ngam Seksön 11
इस भाग से हम मसीही यूनानी शास्त्र में दी घटनाएँ देखेंगे। यीशु एक गरीब परिवार में पैदा हुआ था जो एक छोटे-से नगर में रहता था। यीशु का पिता एक बढ़ई था और यीशु उसके साथ काम करता था। यीशु ही वह था जो आगे चलकर सभी इंसानों को बचाता। यहोवा ने उसे स्वर्ग के राज का राजा चुना। अगर आपके बच्चे हैं तो उन्हें यह समझने में मदद दीजिए कि यहोवा ने कैसे सोच-समझकर यीशु के लिए एक ऐसा परिवार चुना जिसके सदस्य परमेश्वर की भक्ति करते थे और जिसके घर का माहौल अच्छा था। समझाइए कि यहोवा ने कैसे यीशु को हेरोदेस के हाथों मार डाले जाने से बचाया और यह भी कि कोई भी चीज़ यहोवा के मकसद को पूरा होने से नहीं रोक सकती। जानिए कि यहोवा ने कैसे यूहन्ना को यीशु के लिए रास्ता तैयार करने का काम सौंपा। ज़ोर देकर बताइए कि यीशु को छोटी उम्र से ही यहोवा की बुद्धि-भरी बातों से लगाव था।