Inlahen ngam Seksön 4
इस भाग में यूसुफ, अय्यूब, मूसा और इसराएलियों के बारे में बताया जाएगा। उन सब लोगों ने शैतान के हाथों बहुत तकलीफें झेली थीं। उनमें से कुछ को अन्याय सहना पड़ा, जेल में डाल दिया गया, गुलाम बना लिया गया और उनके कुछ अपनों की मौत भी हो गयी। फिर भी यहोवा ने कई तरीकों से उनकी मदद की। अगर आपके बच्चे हैं तो उन्हें यह समझने में मदद दीजिए कि यहोवा के उन सेवकों ने कैसे तकलीफें झेलते हुए भी अपना विश्वास नहीं खोया।
यहोवा ने मिस्र पर दस कहर लाकर दिखाया कि वह वहाँ के सभी देवताओं से कहीं ज़्यादा ताकतवर है। बताइए कि यहोवा ने पुराने ज़माने में अपने लोगों को कैसे बचाया था और आज भी वह कैसे बचाता है।