Inlahen ngam Seksön 5
लाल सागर पार करने के दो महीने बाद, इसराएली सीनै पहाड़ के पास पहुँचे। वहाँ यहोवा ने उनके साथ एक करार किया कि वे उसका खास राष्ट्र होंगे। उसने उनकी रक्षा की और उन्हें ज़रूरत की हर चीज़ दी। जैसे, उन्हें खाने के लिए मन्ना दिया, उनके कपड़े पुराने होकर फटे नहीं और उन्हें ऐसी जगह पड़ाव डालने के लिए कहा जहाँ कोई खतरा नहीं था। अगर आपके बच्चे हैं तो उन्हें यह समझने में मदद दीजिए कि यहोवा ने क्यों इसराएलियों को कानून दिया और उनके लिए पवित्र डेरे और याजकों का इंतज़ाम किया। ज़ोर देकर बताइए कि अपना वादा पूरा करना, नम्र बने रहना और हमेशा यहोवा के वफादार रहना कितना ज़रूरी है।