Inlahen ngam Seksön 8
यहोवा ने सुलैमान को बहुत बुद्धि दी और मंदिर बनाने का खास सम्मान दिया। मगर धीरे-धीरे उसने यहोवा को छोड़ दिया। अगर आपके बच्चे हैं तो उन्हें समझाइए कि झूठी उपासना करनेवाले कैसे सुलैमान को परमेश्वर से दूर ले गए। इसराएल राज्य दो हिस्सों में बँट गया। बुरे राजाओं ने राष्ट्र को यहोवा से दूर कर दिया और मूर्तिपूजा की तरफ ले गए। उस दौरान यहोवा के कई वफादार भविष्यवक्ताओं को सताया गया और मार डाला गया। रानी इज़ेबेल ने उत्तरी राज्य को पूरी तरह यहोवा के खिलाफ कर दिया। इसराएल के इतिहास में यह बहुत ही बुरा समय था। मगर इसराएलियों में अब भी ऐसे कई लोग थे जो वफादारी से यहोवा की सेवा कर रहे थे, जैसे राजा यहोशापात और भविष्यवक्ता एलियाह।