Inlahen ngam Seksön 9
इस भाग में हम ऐसे बच्चों, भविष्यवक्ताओं और राजाओं के बारे में सीखेंगे जिन्हें यहोवा पर मज़बूत विश्वास था। सीरिया में एक छोटी-सी इसराएली लड़की को विश्वास था कि यहोवा का भविष्यवक्ता, नामान की बीमारी ठीक कर देगा। भविष्यवक्ता एलीशा को पूरा भरोसा था कि यहोवा उसे दुश्मन की सेना से बचाएगा। महायाजक यहोयादा ने अपनी जान खतरे में डालकर छोटे यहोआश को उसकी दादी अतल्याह से बचाया जो एक बुरी औरत थी। राजा हिजकियाह को भरोसा था कि यहोवा यरूशलेम को बचाएगा, इसलिए वह अश्शूरी लोगों की धमकी से नहीं डरा। राजा योशियाह ने देश से मूर्तिपूजा दूर कर दी, मंदिर की मरम्मत करायी और सच्ची उपासना दोबारा शुरू करवायी।