उत्पत्ति 2:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 तब आदमी ने कहा, “आखिरकार यह वह है जिसकी हड्डियाँ मेरी हड्डियों से रची गयी हैं,जिसका माँस मेरे माँस से बनाया गया है। यह नर में से निकाली गयी है,इसलिए यह नारी कहलाएगी।”+ यशायाह 45:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 मैंने पृथ्वी बनायी+ और उस पर इंसान को रचा,+ अपने हाथों से आकाश को ताना,+आकाश के सारे तारे* मेरा हुक्म मानते हैं।”+ मत्ती 19:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 यीशु ने उन्हें जवाब दिया, “क्या तुमने नहीं पढ़ा कि जिसने उनकी सृष्टि की थी, उसने शुरूआत से ही उन्हें नर और नारी बनाया था+
23 तब आदमी ने कहा, “आखिरकार यह वह है जिसकी हड्डियाँ मेरी हड्डियों से रची गयी हैं,जिसका माँस मेरे माँस से बनाया गया है। यह नर में से निकाली गयी है,इसलिए यह नारी कहलाएगी।”+
12 मैंने पृथ्वी बनायी+ और उस पर इंसान को रचा,+ अपने हाथों से आकाश को ताना,+आकाश के सारे तारे* मेरा हुक्म मानते हैं।”+
4 यीशु ने उन्हें जवाब दिया, “क्या तुमने नहीं पढ़ा कि जिसने उनकी सृष्टि की थी, उसने शुरूआत से ही उन्हें नर और नारी बनाया था+