-
उत्पत्ति 41:48, 49पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
48 यूसुफ पूरे मिस्र में अनाज इकट्ठा करवाने लगा और अलग-अलग शहर के गोदामों में जमा करवाने लगा। उसने हर शहर में उसके आस-पास के खेतों की फसल इकट्ठी करवायी। 49 वह इतना सारा अनाज इकट्ठा करवाता गया कि उसकी तादाद समुंदर की बालू की तरह हो गयी। और एक वक्त ऐसा आया कि उसे तौलकर हिसाब रखना मुश्किल हो गया, इसलिए उन्होंने हिसाब रखना ही छोड़ दिया।
-