उत्पत्ति 2:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मगर अच्छे-बुरे के ज्ञान का जो पेड़ है उसका फल तू हरगिज़ न खाना, क्योंकि जिस दिन तू उसका फल खाएगा उस दिन ज़रूर मर जाएगा।”+ उत्पत्ति 3:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 सारी ज़िंदगी तुझे रोटी* के लिए पसीना बहाना होगा और आखिर में तू मिट्टी में मिल जाएगा क्योंकि तू उसी से बनाया गया है।+ तू मिट्टी ही है और वापस मिट्टी में मिल जाएगा।”+ रोमियों 6:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 क्योंकि पाप जो मज़दूरी देता है वह मौत है,+ मगर परमेश्वर जो तोहफा देता है वह हमारे प्रभु मसीह यीशु के ज़रिए हमेशा की ज़िंदगी है।+ 1 कुरिंथियों 15:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 ठीक जैसे आदम की वजह से सभी मर रहे हैं,+ वैसे ही मसीह की बदौलत सभी ज़िंदा किए जाएँगे।+
17 मगर अच्छे-बुरे के ज्ञान का जो पेड़ है उसका फल तू हरगिज़ न खाना, क्योंकि जिस दिन तू उसका फल खाएगा उस दिन ज़रूर मर जाएगा।”+
19 सारी ज़िंदगी तुझे रोटी* के लिए पसीना बहाना होगा और आखिर में तू मिट्टी में मिल जाएगा क्योंकि तू उसी से बनाया गया है।+ तू मिट्टी ही है और वापस मिट्टी में मिल जाएगा।”+
23 क्योंकि पाप जो मज़दूरी देता है वह मौत है,+ मगर परमेश्वर जो तोहफा देता है वह हमारे प्रभु मसीह यीशु के ज़रिए हमेशा की ज़िंदगी है।+