यूहन्ना 3:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 इतना ही नहीं, कोई भी इंसान स्वर्ग पर नहीं चढ़ा,+ मगर सिर्फ एक ही है जो स्वर्ग से उतरा है+ और वह है इंसान का बेटा। इब्रानियों 11:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 विश्वास की वजह से ही हनोक+ दूसरी जगह पहुँचा दिया गया ताकि वह मौत का मुँह न देखे। और वह कहीं नहीं पाया गया क्योंकि परमेश्वर ने उसे दूसरी जगह पहुँचा दिया था।+ मगर उसके जाने से पहले उसे यह गवाही दी गयी कि उसने परमेश्वर को खुश किया है।
13 इतना ही नहीं, कोई भी इंसान स्वर्ग पर नहीं चढ़ा,+ मगर सिर्फ एक ही है जो स्वर्ग से उतरा है+ और वह है इंसान का बेटा।
5 विश्वास की वजह से ही हनोक+ दूसरी जगह पहुँचा दिया गया ताकि वह मौत का मुँह न देखे। और वह कहीं नहीं पाया गया क्योंकि परमेश्वर ने उसे दूसरी जगह पहुँचा दिया था।+ मगर उसके जाने से पहले उसे यह गवाही दी गयी कि उसने परमेश्वर को खुश किया है।