4 यूसुफ के वंशजों को दो गोत्र माना जाता था,+ एक मनश्शे और दूसरा एप्रैम।+ लेवियों को ज़मीन का कोई हिस्सा नहीं दिया गया, सिर्फ रहने के लिए शहर दिए गए+ और उनके मवेशियों के लिए चरागाह दिए गए।+
5इसराएल के पहलौठे रूबेन+ के बेटों के नाम नीचे दिए गए हैं। रूबेन पहलौठा था मगर क्योंकि उसने अपने पिता की सेज दूषित* कर दी थी,+ इसलिए उसका पहलौठे का हक इसराएल के बेटे यूसुफ के बेटों को दे दिया गया।+ रूबेन का नाम पहलौठे के हक के लिए वंशावली में नहीं लिखा गया।