7 इसराएलियों* की कई संतानें हुईं और उनकी गिनती बहुत बढ़ने लगी। वे दिनों-दिन ताकतवर होते गए और उनकी आबादी इतनी तेज़ी से बढ़ने लगी कि वे पूरे मिस्र में भर गए।+
37 ये सभी एप्रैम के बेटों के घराने थे। उनमें से जितनों के नाम लिखे गए उनकी गिनती 32,500 थी।+ ये सभी यूसुफ के बेटे थे जिनके नाम पर उनके अपने-अपने घराने निकले।