उत्पत्ति 29:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 लिआ का फिर से गर्भ ठहरा और उसका एक और लड़का हुआ। उसने कहा, “इस बार मैं यहोवा की तारीफ करूँगी।” उसने अपने चौथे बेटे का नाम यहूदा*+ रखा। इसके बाद लिआ के बच्चे होने बंद हो गए। व्यवस्थाविवरण 33:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मूसा ने यहूदा को यह आशीर्वाद दिया:+ “हे यहोवा, यहूदा की बिनती सुन,+तू उसे उसके लोगों के पास वापस लाए। जो उसका है उसकी हिफाज़त उसने अपने हाथों से की,*तू दुश्मनों से लड़ने में उसकी मदद करे।”+
35 लिआ का फिर से गर्भ ठहरा और उसका एक और लड़का हुआ। उसने कहा, “इस बार मैं यहोवा की तारीफ करूँगी।” उसने अपने चौथे बेटे का नाम यहूदा*+ रखा। इसके बाद लिआ के बच्चे होने बंद हो गए।
7 मूसा ने यहूदा को यह आशीर्वाद दिया:+ “हे यहोवा, यहूदा की बिनती सुन,+तू उसे उसके लोगों के पास वापस लाए। जो उसका है उसकी हिफाज़त उसने अपने हाथों से की,*तू दुश्मनों से लड़ने में उसकी मदद करे।”+