यशायाह 9:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 हमारे लिए एक लड़का पैदा हुआ है,+हमें एक बेटा दिया गया है,उसे राज करने का अधिकार* सौंपा जाएगा,*+ उसे* बेजोड़ सलाहकार,+ शक्तिशाली ईश्वर,+ युग-युग का पिता और शांति का शासक कहा जाएगा। यहेजकेल 21:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 अब मैं इस राज का अंत कर दूँगा, अंत। हाँ, मैं इसका अंत कर दूँगा! जब तक वह नहीं आता जिसके पास कानूनी हक है,+ तब तक यह किसी का नहीं होगा। जब वह आएगा तब मैं यह उसी को दूँगा।’+ लूका 1:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 वह महान होगा+ और परम-प्रधान का बेटा कहलाएगा+ और यहोवा* परमेश्वर उसके पुरखे दाविद की राजगद्दी उसे देगा।+ इब्रानियों 7:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 अब यह तो बिलकुल साफ है कि हमारा प्रभु यहूदा गोत्र से निकला था+ जबकि मूसा ने कभी नहीं कहा था कि उस गोत्र में से याजक आएँगे।
6 हमारे लिए एक लड़का पैदा हुआ है,+हमें एक बेटा दिया गया है,उसे राज करने का अधिकार* सौंपा जाएगा,*+ उसे* बेजोड़ सलाहकार,+ शक्तिशाली ईश्वर,+ युग-युग का पिता और शांति का शासक कहा जाएगा।
27 अब मैं इस राज का अंत कर दूँगा, अंत। हाँ, मैं इसका अंत कर दूँगा! जब तक वह नहीं आता जिसके पास कानूनी हक है,+ तब तक यह किसी का नहीं होगा। जब वह आएगा तब मैं यह उसी को दूँगा।’+
32 वह महान होगा+ और परम-प्रधान का बेटा कहलाएगा+ और यहोवा* परमेश्वर उसके पुरखे दाविद की राजगद्दी उसे देगा।+
14 अब यह तो बिलकुल साफ है कि हमारा प्रभु यहूदा गोत्र से निकला था+ जबकि मूसा ने कभी नहीं कहा था कि उस गोत्र में से याजक आएँगे।