गिनती 24:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मैं उसे देखूँगा मगर अभी नहीं,मैं उस पर नज़र करूँगा मगर जल्दी नहीं। याकूब में से एक तारा+ निकलेगाऔर इसराएल में से एक राजदंड+ निकलेगा।+ वह ज़रूर मोआब के माथे के दो टुकड़े कर देगा+और हुल्लड़ मचानेवालों की खोपड़ी चूर-चूर कर देगा। 2 शमूएल 2:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 इसके बाद, यहूदा के आदमी हेब्रोन आए और उन्होंने दाविद का अभिषेक करके उसे यहूदा के घराने का राजा ठहराया।+ उन्होंने दाविद को बताया कि याबेश-गिलाद के आदमियों ने ही शाऊल को दफनाया था। 2 शमूएल 7:16, 17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 तेरा राज-घराना और तेरा राज तेरे सामने हमेशा बने रहेंगे। तेरी राजगद्दी सदा तक कायम रहेगी।”’”+ 17 नातान ने जाकर ये सारी बातें और यह पूरा दर्शन दाविद को बताया।+
17 मैं उसे देखूँगा मगर अभी नहीं,मैं उस पर नज़र करूँगा मगर जल्दी नहीं। याकूब में से एक तारा+ निकलेगाऔर इसराएल में से एक राजदंड+ निकलेगा।+ वह ज़रूर मोआब के माथे के दो टुकड़े कर देगा+और हुल्लड़ मचानेवालों की खोपड़ी चूर-चूर कर देगा।
4 इसके बाद, यहूदा के आदमी हेब्रोन आए और उन्होंने दाविद का अभिषेक करके उसे यहूदा के घराने का राजा ठहराया।+ उन्होंने दाविद को बताया कि याबेश-गिलाद के आदमियों ने ही शाऊल को दफनाया था।
16 तेरा राज-घराना और तेरा राज तेरे सामने हमेशा बने रहेंगे। तेरी राजगद्दी सदा तक कायम रहेगी।”’”+ 17 नातान ने जाकर ये सारी बातें और यह पूरा दर्शन दाविद को बताया।+