उत्पत्ति 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 फिर परमेश्वर ने पानी को ऊपर और नीचे की तरफ दो हिस्सों में बाँट दिया और बीच में खुली जगह बनायी।+ और वैसा ही हो गया। उत्पत्ति 7:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 जब पृथ्वी पर जलप्रलय आया तब नूह 600 साल का था।+ उत्पत्ति 7:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 नूह की ज़िंदगी के 600 साल के दूसरे महीने के 17वें दिन धरती पर जलप्रलय आया। उस दिन आकाश में पानी के सभी सोते फूट पड़े और पानी के फाटक खुल गए।+
7 फिर परमेश्वर ने पानी को ऊपर और नीचे की तरफ दो हिस्सों में बाँट दिया और बीच में खुली जगह बनायी।+ और वैसा ही हो गया।
11 नूह की ज़िंदगी के 600 साल के दूसरे महीने के 17वें दिन धरती पर जलप्रलय आया। उस दिन आकाश में पानी के सभी सोते फूट पड़े और पानी के फाटक खुल गए।+