32 इसराएली मिस्र से यूसुफ की जो हड्डियाँ लाए थे,+ वे उन्होंने शेकेम में ज़मीन के एक टुकड़े में दफना दीं। यह ज़मीन याकूब ने हमोर के बेटों (हमोर के एक बेटे का नाम शेकेम था) से चाँदी के 100 टुकड़ों में खरीदी थी।+ यह ज़मीन यूसुफ के बेटों की जागीर बन गयी।+