7 विश्वास ही से नूह+ ने परमेश्वर का डर मानकर अपने परिवार को बचाने के लिए एक जहाज़ बनाया+ क्योंकि परमेश्वर ने उसे उन चीज़ों के बारे में चेतावनी दी जो उस वक्त तक दिखायी नहीं दे रही थीं।+ इसी विश्वास की वजह से उसने दुनिया को सज़ा के लायक ठहराया+ और उसके विश्वास की वजह से ही उसे नेक समझा गया।
5 वह नूह के ज़माने की दुनिया को भी सज़ा देने से पीछे नहीं हटा,+ मगर जब वह भक्तिहीन लोगों की उस पुरानी दुनिया पर जलप्रलय ले आया,+ तो उसने नेकी के प्रचारक नूह को+ सात और लोगों के साथ बचा लिया।+
9 इस तरह यहोवा* जानता है कि जो उसकी भक्ति करते हैं उन्हें परीक्षा से कैसे निकाले+ और दुष्टों को न्याय के दिन तक कैसे रख छोड़े ताकि उस दिन उनका नाश कर दे,*+