13 उसी दिन नूह जहाज़ के अंदर गया था और उसके साथ उसकी पत्नी, उसके बेटे शेम, हाम और येपेत+ और उनकी पत्नियाँ भी गयीं।+ 14 और हर जाति के जंगली जानवर, हर जाति के पालतू जानवर, ज़मीन पर रेंगनेवाले हर जाति के जीव-जंतु और हर जाति के उड़नेवाले पंछी और कीट-पतंगे भी अंदर गए।