उत्पत्ति 1:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 फिर परमेश्वर ने कहा, “आसमान में रौशनी देनेवाली ज्योतियाँ+ चमकें जो दिन को रात से अलग करें।+ इन ज्योतियों की मदद से दिन, साल और मौसम का पता लगाया जाएगा।+ भजन 74:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 तूने धरती की सारी हदें ठहरायीं,+सर्दी और गरमी का मौसम बनाया।+ सभोपदेशक 1:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 एक पीढ़ी जाती है और दूसरी पीढ़ी आती है,लेकिन पृथ्वी हमेशा कायम रहती है।+
14 फिर परमेश्वर ने कहा, “आसमान में रौशनी देनेवाली ज्योतियाँ+ चमकें जो दिन को रात से अलग करें।+ इन ज्योतियों की मदद से दिन, साल और मौसम का पता लगाया जाएगा।+