12 परमेश्वर ने यह भी कहा, “जो करार मैं तुम्हारे साथ और सभी इंसानों और जीव-जंतुओं के साथ कर रहा हूँ, वह पीढ़ी-पीढ़ी तक बना रहेगा। उसकी एक निशानी मैं तुम्हें दे रहा हूँ। 13 मैं बादलों में अपना मेघ-धनुष दिखाऊँगा। यह इस करार की निशानी ठहरेगा जो मैंने धरती के साथ किया है।