भजन 33:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 यहोवा के वचन से आकाश की रचना हुई,+उसमें जो कुछ है वह* उसके मुँह की साँस से बनाया गया। यशायाह 40:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 ज़रा अपनी आँखें उठाकर आसमान को देखो,किसने इन तारों को बनाया?+ उसी ने जो गिन-गिनकर उनकी सेना को बुलाता है,एक-एक का नाम लेकर उसे पुकारता है।+ उसकी ज़बरदस्त ताकत और विस्मयकारी शक्ति की वजह से,+उनमें से एक भी उसके सामने गैर-हाज़िर नहीं रहता।
26 ज़रा अपनी आँखें उठाकर आसमान को देखो,किसने इन तारों को बनाया?+ उसी ने जो गिन-गिनकर उनकी सेना को बुलाता है,एक-एक का नाम लेकर उसे पुकारता है।+ उसकी ज़बरदस्त ताकत और विस्मयकारी शक्ति की वजह से,+उनमें से एक भी उसके सामने गैर-हाज़िर नहीं रहता।