उत्पत्ति 25:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 वह ज़मीन अब्राहम ने हित्तियों से खरीदी थी। वहाँ सारा को दफनाया गया था+ और अब्राहम को भी वहीं दफनाया गया। उत्पत्ति 27:46 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 46 इसके बाद रिबका इसहाक से बार-बार कहती रही, “इन हित्ती लड़कियों की वजह से मुझे ज़िंदगी से नफरत हो गयी है।+ अब अगर याकूब भी इस देश की हित्ती लड़कियों में से किसी को ले आया तो मुझसे बरदाश्त नहीं होगा, मेरा मर जाना ही बेहतर होगा।”+ 1 इतिहास 1:13-16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 कनान के बेटे थे उसका पहलौठा सीदोन,+ फिर हित्त,+ 14 यबूसी,+ एमोरी,+ गिरगाशी,+ 15 हिव्वी,+ अरकी, सीनी, 16 अरवादी,+ समारी और हमाती।
10 वह ज़मीन अब्राहम ने हित्तियों से खरीदी थी। वहाँ सारा को दफनाया गया था+ और अब्राहम को भी वहीं दफनाया गया।
46 इसके बाद रिबका इसहाक से बार-बार कहती रही, “इन हित्ती लड़कियों की वजह से मुझे ज़िंदगी से नफरत हो गयी है।+ अब अगर याकूब भी इस देश की हित्ती लड़कियों में से किसी को ले आया तो मुझसे बरदाश्त नहीं होगा, मेरा मर जाना ही बेहतर होगा।”+
13 कनान के बेटे थे उसका पहलौठा सीदोन,+ फिर हित्त,+ 14 यबूसी,+ एमोरी,+ गिरगाशी,+ 15 हिव्वी,+ अरकी, सीनी, 16 अरवादी,+ समारी और हमाती।