3 फिर वह नेगेब से रवाना हुआ और जगह-जगह डेरा डालते हुए बेतेल की तरफ गया। वह उस जगह पहुँचा जो बेतेल और ऐ के बीच थी।+ यह वही जगह थी जहाँ उसने पहले भी एक बार अपना तंबू गाड़ा था
2 यहोशू ने यरीहो से कुछ आदमियों को ऐ नाम की जगह+ भेजा, जो बेतेल+ के पूरब में बेत-आवेन के पास थी। उसने उनसे कहा, “जाओ, जाकर उस जगह की जासूसी करो।” तब उन्होंने जाकर ऐ शहर की जासूसी की।