26 अब देश में अकाल पड़ा। ऐसा ही अकाल पहली बार अब्राहम के दिनों में पड़ा था।+ इसलिए इसहाक गरार में पलिश्तियों के राजा अबीमेलेक के पास गया। 2 वहाँ यहोवा ने इसहाक के सामने प्रकट होकर उससे कहा, “तू नीचे मिस्र मत जाना। इसके बजाय उस देश में जाकर रहना जो मैं तुझे बताऊँगा।