भजन 104:5, 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 उसने धरती को उसकी बुनियाद पर कायम किया है,+यह अपनी जगह से कभी हिलायी नहीं जाएगी,* सदा तक बनी रहेगी।+ 6 तूने धरती को गहरे पानी से ऐसे ढाँप दिया मानो चादर हो।+ पानी ने पहाड़ों को ढक लिया।
5 उसने धरती को उसकी बुनियाद पर कायम किया है,+यह अपनी जगह से कभी हिलायी नहीं जाएगी,* सदा तक बनी रहेगी।+ 6 तूने धरती को गहरे पानी से ऐसे ढाँप दिया मानो चादर हो।+ पानी ने पहाड़ों को ढक लिया।