-
उत्पत्ति 19:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 देख, यह नगर कितना पास है और छोटा भी है। मैं वहाँ भागकर अपनी जान बचा सकता हूँ। अगर तू कहे तो क्या मैं वहाँ चला जाऊँ? वह बस एक छोटी-सी जगह है।” 21 तब उसने लूत से कहा, “ठीक है, मैं इस बात में भी तेरा लिहाज़ करता हूँ।+ जिस नगर के बारे में तूने कहा है, मैं उसे नाश नहीं करूँगा।+ 22 तू जल्दी से वहाँ भाग जा! क्योंकि जब तक तू वहाँ न पहुँचे, मैं कुछ नहीं कर सकता।”+ इसीलिए उस नगर का नाम सोआर*+ पड़ा।
-