व्यवस्थाविवरण 32:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 वह चट्टान है, उसका काम खरा* है,+क्योंकि वह जो कुछ करता है न्याय के मुताबिक करता है।+ वह विश्वासयोग्य परमेश्वर है+ जो कभी अन्याय नहीं करता,+वह नेक और सीधा-सच्चा है।+ भजन 104:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 हे यहोवा, तेरे काम अनगिनत हैं!+ तूने ये सब अपनी बुद्धि से बनाया है,+धरती तेरी बनायी चीज़ों से भरपूर है। 1 तीमुथियुस 4:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 क्योंकि परमेश्वर की हर सृष्टि बढ़िया है+ और ऐसी कोई चीज़ नहीं जो ठुकराने लायक हो,+ बशर्ते उसे धन्यवाद के साथ खाया जाए।
4 वह चट्टान है, उसका काम खरा* है,+क्योंकि वह जो कुछ करता है न्याय के मुताबिक करता है।+ वह विश्वासयोग्य परमेश्वर है+ जो कभी अन्याय नहीं करता,+वह नेक और सीधा-सच्चा है।+
24 हे यहोवा, तेरे काम अनगिनत हैं!+ तूने ये सब अपनी बुद्धि से बनाया है,+धरती तेरी बनायी चीज़ों से भरपूर है।
4 क्योंकि परमेश्वर की हर सृष्टि बढ़िया है+ और ऐसी कोई चीज़ नहीं जो ठुकराने लायक हो,+ बशर्ते उसे धन्यवाद के साथ खाया जाए।