नहेमायाह 9:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 तू ही यहोवा है!+ तूने आकाश, हाँ, ऊँचे-से-ऊँचा आकाश और उसकी पूरी सेना बनायी है। धरती और जो कुछ उस पर है, समुंदर और जो कुछ उसमें है, सबकुछ तूने रचा है। तू ही उनका जीवन कायम रखता है। आकाश की सेनाएँ तेरे आगे झुकती हैं। भजन 146:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 उस परमेश्वर पर जो आकाश, धरती,समुंदर और उनमें जो कुछ है, सबका बनानेवाला है,+जो हमेशा विश्वासयोग्य रहता है।+
6 तू ही यहोवा है!+ तूने आकाश, हाँ, ऊँचे-से-ऊँचा आकाश और उसकी पूरी सेना बनायी है। धरती और जो कुछ उस पर है, समुंदर और जो कुछ उसमें है, सबकुछ तूने रचा है। तू ही उनका जीवन कायम रखता है। आकाश की सेनाएँ तेरे आगे झुकती हैं।
6 उस परमेश्वर पर जो आकाश, धरती,समुंदर और उनमें जो कुछ है, सबका बनानेवाला है,+जो हमेशा विश्वासयोग्य रहता है।+