-
इब्रानियों 7:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 यह मेल्कीसेदेक जो शालेम का राजा और परम-प्रधान परमेश्वर का याजक था, अब्राहम से उस वक्त मिला जब वह राजाओं को मारकर लौट रहा था और उसने अब्राहम को आशीर्वाद दिया।+ 2 और अब्राहम ने उसे सब चीज़ों का दसवाँ हिस्सा दिया। यह मेल्कीसेदेक अपने नाम के मतलब के मुताबिक पहले तो “नेकी का राजा” है। और वह शालेम का राजा भी है यानी “शांति का राजा।”
-