15 फिर परमेश्वर ने अब्राहम से कहा, “तू अपनी पत्नी को सारै*+ न बुलाना क्योंकि अब से उसका नाम सारा* होगा। 16 मैं उसे आशीष दूँगा और उससे तुझे एक बेटा होगा।+ मेरी आशीष सारा पर होगी और उससे बहुत-सी जातियाँ निकलेंगी और देशों के राजा पैदा होंगे।”
12 तब परमेश्वर ने अब्राहम से कहा, “सारा तेरी दासी और उस लड़के के बारे में जो कह रही है, उससे तुझे बुरा नहीं लगना चाहिए। सारा की बात मान, क्योंकि तुझसे जिस वंश* का वादा किया गया है वह इसहाक से आएगा।+