उत्पत्ति 11:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 बाद में तिरह ने कसदियों का ऊर शहर छोड़ दिया और वह अपने परिवार को लेकर कनान देश+ के लिए निकल पड़ा। उसके साथ उसका बेटा अब्राम, उसकी बहू सारै और उसका पोता लूत भी था+ जो हारान का बेटा था। कुछ समय बाद वे हारान नाम की जगह+ पहुँचे और वहाँ रहने लगे। नहेमायाह 9:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तू ही सच्चा परमेश्वर यहोवा है जिसने अब्राम को अपना सेवक चुना,+ उसे कसदियों के ऊर शहर से निकालकर लाया+ और उसका नाम बदलकर अब्राहम रखा।+
31 बाद में तिरह ने कसदियों का ऊर शहर छोड़ दिया और वह अपने परिवार को लेकर कनान देश+ के लिए निकल पड़ा। उसके साथ उसका बेटा अब्राम, उसकी बहू सारै और उसका पोता लूत भी था+ जो हारान का बेटा था। कुछ समय बाद वे हारान नाम की जगह+ पहुँचे और वहाँ रहने लगे।
7 तू ही सच्चा परमेश्वर यहोवा है जिसने अब्राम को अपना सेवक चुना,+ उसे कसदियों के ऊर शहर से निकालकर लाया+ और उसका नाम बदलकर अब्राहम रखा।+