26 अहाब ने घिनौनी मूरतों* की पूजा करके नीचता करने में हद कर दी है। वह उन एमोरियों जैसा बन गया है जिन्हें यहोवा ने इसराएलियों के सामने से खदेड़ दिया था।’”+
11 “यहूदा के राजा मनश्शे ने ये सारे घिनौने काम किए हैं। उसने उन सभी एमोरियों से बढ़कर दुष्टता की है+ जो उससे पहले हुआ करते थे।+ उसने घिनौनी मूरतें* खड़ी करवाकर यहूदा से पाप करवाया है।