19 तब परमेश्वर ने उससे कहा, “तेरी पत्नी सारा बेशक तुझे एक बेटा देगी और तू उसका नाम इसहाक*+ रखना। मैं उसके साथ और उसके बाद उसके वंश* के साथ सदा का करार करूँगा।+
17 कि मैं तुझे ज़रूर आशीष दूँगा और तेरे वंश* को इतना बढ़ाऊँगा कि वह आसमान के तारों और समुंदर किनारे की बालू के किनकों जैसा अनगिनत हो जाएगा।+ और तेरा वंश* अपने दुश्मनों के शहरों* को अपने अधिकार में कर लेगा।+