इब्रानियों 11:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 विश्वास ही से सारा ने गर्भवती होने की शक्ति पायी, हालाँकि उसके बच्चे पैदा करने की उम्र बीत चुकी थी+ क्योंकि उसने माना था कि जिस परमेश्वर ने वादा किया है वह विश्वासयोग्य* है। 1 पतरस 3:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 जैसे सारा अब्राहम की आज्ञा मानती और उसे प्रभु पुकारती थी।+ अगर तुम अच्छे काम करती रहो और डर को खुद पर हावी न होने दो तो उसकी बेटियाँ ठहरोगी।+
11 विश्वास ही से सारा ने गर्भवती होने की शक्ति पायी, हालाँकि उसके बच्चे पैदा करने की उम्र बीत चुकी थी+ क्योंकि उसने माना था कि जिस परमेश्वर ने वादा किया है वह विश्वासयोग्य* है।
6 जैसे सारा अब्राहम की आज्ञा मानती और उसे प्रभु पुकारती थी।+ अगर तुम अच्छे काम करती रहो और डर को खुद पर हावी न होने दो तो उसकी बेटियाँ ठहरोगी।+