व्यवस्थाविवरण 29:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 नमक, आग और गंधक बरसाकर पूरे देश को नाश कर दिया और उसे जुताई-बोआई के लायक न छोड़ा और उसकी यह हालत कर दी कि वहाँ घास तक नहीं उगती और पूरा देश सदोम, अमोरा,+ अदमा और सबोयीम+ जैसा हो गया है जिन्हें यहोवा ने गुस्से और क्रोध में आकर नाश कर दिया था। लूका 17:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 लेकिन जिस दिन लूत सदोम से बाहर आया, उस दिन आकाश से आग और गंधक बरसी और सब नाश हो गए।+ 2 पतरस 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 साथ ही, उसने सदोम और अमोरा नाम के शहरों को खाक में मिलाकर सज़ा दी+ और इस तरह आनेवाले वक्त के भक्तिहीन लोगों के लिए एक नमूना ठहराया।+
23 नमक, आग और गंधक बरसाकर पूरे देश को नाश कर दिया और उसे जुताई-बोआई के लायक न छोड़ा और उसकी यह हालत कर दी कि वहाँ घास तक नहीं उगती और पूरा देश सदोम, अमोरा,+ अदमा और सबोयीम+ जैसा हो गया है जिन्हें यहोवा ने गुस्से और क्रोध में आकर नाश कर दिया था।
6 साथ ही, उसने सदोम और अमोरा नाम के शहरों को खाक में मिलाकर सज़ा दी+ और इस तरह आनेवाले वक्त के भक्तिहीन लोगों के लिए एक नमूना ठहराया।+