-
उत्पत्ति 12:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 जब अब्राम मिस्र पहुँचनेवाला था तो उसने अपनी पत्नी सारै से कहा, “मुझे तुझसे एक बात कहनी है। जब हम मिस्र में कदम रखेंगे तो वहाँ के लोगों की नज़र ज़रूर तुझ पर पड़ेगी, क्योंकि तू इतनी खूबसूरत जो है।+ 12 और जब वे तुझे मेरे साथ देखेंगे तो कहेंगे, ‘यह उसकी बीवी होगी।’ फिर वे मुझे मार डालेंगे और तुझे अपने पास रख लेंगे।
-
-
उत्पत्ति 26:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 वहाँ के आदमी इसहाक से उसकी पत्नी के बारे में बार-बार पूछते थे कि यह कौन है और वह कहता था, “यह मेरी बहन है।”+ वह उन्हें यह बताने से डरता था कि रिबका उसकी पत्नी है। रिबका बहुत सुंदर थी+ इसलिए इसहाक ने सोचा, “अगर मैं बताऊँगा कि रिबका मेरी पत्नी है तो हो सकता है यहाँ के आदमी रिबका को हासिल करने के लिए मुझे मार डालें।”
-