2 परमेश्वर ने कहा, “क्या तू मेरी एक बात मानेगा? अपने इकलौते बेटे इसहाक+ को ले जिससे तू बेहद प्यार करता है+ और सफर करके मोरिया देश+ जा। वहाँ एक पहाड़ पर, जो मैं तुझे बताऊँगा, इसहाक की होम-बलि चढ़ा।”
3फिर सुलैमान ने यरूशलेम में मोरिया पहाड़+ पर यहोवा के लिए भवन बनाने का काम शुरू किया,+ जहाँ यहोवा उसके पिता दाविद के सामने प्रकट हुआ था।+ यह जगह यबूसी ओरनान के खलिहान में थी जो दाविद ने तैयार की थी।+