उत्पत्ति 12:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 यहोवा ने अब्राम से कहा, “तू अपने पिता के घराने और नाते-रिश्तेदारों को और अपने देश को छोड़कर एक ऐसे देश में जा जो मैं तुझे दिखाऊँगा।+ इब्रानियों 11:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 विश्वास ही से अब्राहम+ ने बुलाए जाने पर आज्ञा मानी और उस जगह के लिए निकल पड़ा जो उसे विरासत में मिलनेवाली थी। वह नहीं जानता था कि वह कहाँ जा रहा है, फिर भी वह गया।+
12 यहोवा ने अब्राम से कहा, “तू अपने पिता के घराने और नाते-रिश्तेदारों को और अपने देश को छोड़कर एक ऐसे देश में जा जो मैं तुझे दिखाऊँगा।+
8 विश्वास ही से अब्राहम+ ने बुलाए जाने पर आज्ञा मानी और उस जगह के लिए निकल पड़ा जो उसे विरासत में मिलनेवाली थी। वह नहीं जानता था कि वह कहाँ जा रहा है, फिर भी वह गया।+