22 जब सारे ऊँट पानी पी चुके तो सेवक ने उस लड़की के लिए सोने की एक नथ और दो कंगन निकाले। नथ का वज़न आधा शेकेल था और कंगन का दस शेकेल। 23 उसने लड़की से पूछा, “क्या मैं जान सकता हूँ, तू किसकी बेटी है? क्या तेरे पिता के घर हमें रात-भर के लिए जगह मिलेगी?”