-
उत्पत्ति 21:22-24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 उन्हीं दिनों अबीमेलेक अपने सेनापति पीकोल के साथ अब्राहम से मिला और उससे कहा, “हमने देखा है कि परमेश्वर हर काम में तेरा साथ देता है।+ 23 अब तू यहाँ मेरे सामने परमेश्वर की शपथ खाकर कह कि जैसे आज तक मैं तेरे साथ कृपा* से पेश आया हूँ वैसे तू भी मेरे साथ और मेरे देश के लोगों के साथ कृपा से पेश आएगा जिनके बीच तू रहता है।+ वादा कर कि तू यह शपथ कभी नहीं तोड़ेगा और मेरे साथ या मेरे बच्चों और मेरी आनेवाली पीढ़ियों के साथ छल नहीं करेगा।” 24 अब्राहम ने कहा, “हाँ, मैं शपथ खाता हूँ।”
-