उत्पत्ति 25:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 गर्भ से जो पहला लड़का निकला वह एकदम लाल था। उसके शरीर पर इतने बाल थे मानो उसने रोएँदार कपड़ा पहना हो।+ इसलिए उन्होंने उसका नाम एसाव*+ रखा। उत्पत्ति 27:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 याकूब ने अपनी माँ रिबका से कहा, “मगर एसाव के शरीर पर तो बाल-ही-बाल हैं,+ जबकि मेरे शरीर पर न के बराबर हैं।
25 गर्भ से जो पहला लड़का निकला वह एकदम लाल था। उसके शरीर पर इतने बाल थे मानो उसने रोएँदार कपड़ा पहना हो।+ इसलिए उन्होंने उसका नाम एसाव*+ रखा।
11 याकूब ने अपनी माँ रिबका से कहा, “मगर एसाव के शरीर पर तो बाल-ही-बाल हैं,+ जबकि मेरे शरीर पर न के बराबर हैं।