-
इब्रानियों 12:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 और यह भी ध्यान रखो कि तुममें ऐसा कोई न हो जो नाजायज़ यौन-संबंध* रखता हो, न ही कोई एसाव जैसा हो जिसने पवित्र चीज़ों की कदर नहीं की और एक वक्त के खाने के बदले पहलौठा होने का हक बेच दिया।+ 17 तुम जानते हो कि बाद में जब उसने विरासत में आशीष पानी चाही तो उसे ठुकरा दिया गया। उसने आँसू बहा-बहाकर उसका* फैसला बदलने की बहुत कोशिश की,+ फिर भी वह उसे बदल न सका।
-