-
उत्पत्ति 31:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 फिर भी तुम्हारे पिता ने मेरे साथ धोखा करने की कोशिश की। उसने एक बार नहीं, दस बार मेरी मज़दूरी बदली। मगर परमेश्वर ने उसे मेरा कुछ भी नुकसान नहीं करने दिया।
-
-
उत्पत्ति 31:42पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
42 मगर शुक्र है उस परमेश्वर का जो मेरे दादा अब्राहम का परमेश्वर है+ और जिसका डर मेरा पिता इसहाक भी मानता है।+ उसने हमेशा मेरा साथ दिया। अगर वह न होता तो तू मुझे अपने घर से खाली हाथ ही भेज देता। परमेश्वर ने देखा है कि मैंने क्या-क्या दुख झेले और किस तरह अपने हाथों से कड़ी मेहनत की। इसीलिए उसने कल रात तुझे फटकारा।”+
-