11 तब शहर के फाटक पर मौजूद सब लोगों और मुखियाओं ने कहा, “हाँ, हम इस बात के गवाह हैं। तेरे घर आनेवाली इस औरत को यहोवा आशीष दे। वह राहेल और लिआ की तरह फले-फूले, जिनसे इसराएल का पूरा घराना निकला।+ एप्राता+ में तेरी खूब तरक्की हो और बेतलेहेम+ में तेरा एक अच्छा नाम हो।