-
उत्पत्ति 32:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 उसने अपने आदमियों को यह आज्ञा दी: “तुम मेरे मालिक एसाव से कहना, ‘तेरे दास याकूब ने तुझे यह संदेश भेजा है, “मैं एक लंबे समय तक लाबान के यहाँ था*+ 5 और वहाँ रहते वक्त मैंने बहुत धन-दौलत कमायी, मेरे पास बहुत-से दास-दासियाँ, बैल, गधे और भेड़ें हैं।+ मेरे मालिक, मैं तुझसे मिलने आ रहा हूँ और यह खबर तुझे इसलिए दे रहा हूँ ताकि तू मुझ पर कृपा करे।”’”
-